
सिवनीमालवा में आरटीओ की स्कूल बसों की जॉच।
नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट
परिवहन आयुक्त, संभाग आयुक्त तथा कलेक्टर के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल द्वारा सिवनी मालवा तहसील में स्कूल बसों की जांच की गई तथा स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया साथ ही अपने आस पास के लोगो को भी जागरूक होने के लिए प्रेरित किया गया, विभिन्न स्कूलों की जांच में लगभग 45 बसों की जांच की गई जिसमे एक स्कूल बस में ज्यादा कमी पाए जाने पर फिटनेस निरस्त किया गया, इसके अलाव 2 बसों में प्रदूषण प्रमाण पत्र नही पाए जाने पर 10000 हजार का चालान काटा गया तथा निम्न त्रुटि पाए जाने पर कमी पूर्ति के लिए निर्देशित जांच दल को स्कूल बसों की जांच में राइजिंग स्कूल की बसें परिवहन विभाग द्वारा तय नियमों के अनुसार सभी मानकों की पूर्ति करते पाई गई, बसें अच्छी स्थिति में पाई गई, बस चालको द्वारा वर्दी का इस्तेमाल किया जा रहा था, बच्चो को सुरक्षा के मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं की गई।