सच्ची खबरें प्रकाशित करने पर भारतीय स्टार समाचार के सह संपादक चौधरी इमरान अन्सारी को दी गई जान से मारने कि धमकी। बता दे कि इमरान अन्सारी द्वारा पिछले माह से एक खबर को प्रकाशित कर रहे थे जिसके बाद समाचार कार्यालय पहुंचकर बदमाशों द्वारा कहाँ गया कि अपनी आरटीआई व शिकायत वापस लेलो और हम तुझे पैसे दे रहे है इस मामले को यही ख़तम करदो परन्तु इमरान अन्सारी नें पैसे लेने से मना किया तों बदमाश गाली गलोच पर उतर आए और जाते हुऐ जान से मारने कि धमकी देने लगे और बात बात पर कह रहे थे कि फ़र्ज़ी मुक़दमे मे फसाकर जेल भेज देंगे यें कहते हुऐ कार्यालय से चले गए (जिसकी वीडियो साक्ष्य के रूप मे सुरक्षित है )। जिसके बाद इमरान अन्सारी अपने निवास हजीरा सराय बेहट रोड मोहल्ला छिपीयान कि शरबतिया पीर मस्जिद से नमाज़ पढ़कर अपने घर कि और आ रहे थे तभी वही बदमाश आए और इमरान अन्सारी को धक्का देने लेगे तथा गाली गलोच पर उतर आए तभी मोहल्ले के लगभग 50 लोग शोर सुनकर इखट्टा हो गए और यह लोग उन 50 लोगों के सामने भी जान से मारने कि धमकी दे रहे थे जब बदमाशों नें देखा कि भीड़ बढ़ने लगी तों यह लोग भाग गए।जिसकी वीडियो साक्ष्य के रूप मे सुरक्षित है*
*रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर