पुलिस अधीक्षक,श्री अमित कुमार पहुंचें चावरा विद्यापीठ, बच्चों को पढ़ाया संघर्ष का पाठ

ख़बर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो -9111399908

 

मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर

*पुलिस अधीक्षक,श्री अमित कुमार पहुंचें चावरा विद्यापीठ, बच्चों को पढ़ाया संघर्ष का पाठ, स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की दी जानकारी, साईबर अपराधों के प्रति जागरूक कर बताएं बचाव के तरीके, नवीन कानूनों में दिए गए प्रावधानों को समझाया, ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम’’ अभियान के तहत बच्चों के साथ किसा वृक्षरोपण।*

दिनांक 06.07.2024 को जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार नरसिंहपुर के चावरा विद्यापीठ पहुंचे एवं बच्चों से मुलाकात कर उनके समरूईस दी गयी। पुलिस अधीक्षक के साथ थाना प्रभारी कोतवाली, श्री गौरव चाटे, निरीक्षक श्री रत्नाकर हिग्वें, प्रभारी यातायात श्री हीरासिंह तोमर एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
*बच्चों को पढ़ाया संघर्ष का पाठ :-* पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा स्कूली बचों से मुलाकात कर उनसे परिचय प्राप्त गया एवं उनको आने वाले भविष्य को ध्यान में आगे की पढाई करने हेतु सिखलाई दी गयी गय एवं अपने अनुभवों को बच्चों के साथ साझा किया गया एवं बच्चों को समझाईस दी गयी कि अपने सपने को पूरा करने सच्चा परिश्रम जरूरी है, साथ ही हर बच्चें को अपने सपनों को पूरा करने मनोयोग से परिश्रम करना होगा।
*नवीन कानूनों के प्रावधानों के संबंध में दी गयी जानकारी :-* उल्लेखनीय है कि देश के कानून में कुछ बदलाव किए हैं, 1 जुलाई को तीन नए कानून लागू हो चके है। भारत सरकार द्वारा जो नए कानून जारी किये जा रहे है वह भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम हैं, जो कि औपनिवेशिक युग के भारतीय दंड संहिता, आपराधिक प्रक्रिया संहिता और 1872 के भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह लेंगे। पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा उक्त कानूनों में दिए गए प्रावधानों के संबंध में जानकारी दी गयी।
*साईबर अपराधों उवं उनके बचाव के तरीकों से बच्चों को अवगत कराया गया :-* वर्तमान परिवेश में साईबर फ्राड एवं अपराधों के तरह-तरह के माध्यमों से आमजनों के साथ फ्राड किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा उक्त अपराधों के संबंध में बच्चों को जानकारी दी गयी गयी एवं उनसे बचने के तरीके बताये गये एवं साईबर एडबाईजरी जारी की गयी है।
*सायबर मित्र की सलाह मानियें।*
*सायबर अपराध के प्रति सजग और जानकार बनें, और सायबर अपराध से सुरक्षित रहें।*
*सायबर अपराध की शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थानें या www.cybercrime.gov.in या साइबर क्राइम हेल्पालाइन टोल फ्री नम्बनर 1930 पर करें। अथवा साइबर हेल्प लाइन नम्ब्र नरसिंहपुर 7587610186 पर सम्पपर्क करें।*
*‘‘एक पेड़ मॉ के नाम’’ अभियान के तहत बच्चों के साथ किया गया वृक्षारोपण :-* हरित क्षेत्र में वृद्धि कर पर्यावरण को स्वच्छ और प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध करने के उद्देश्य से वृक्षारोपण के लिए जन-सामान्य को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान ‘‘एक पेड मॉ के नाम’’ के तहत पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा चावरा विद्यापीठ के बच्चों के साथ वृक्षारोपण किया गया एवं आमजनों से अपील की गयी कि आपस सभी अधिक से वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति आपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें।
*स्कूल में चलने वाली बसों को किया गया चैक, बस संचालकों को दिए सुरक्षा इंतजाम करनें के निर्देश :-* पुलिस अधीक्षक द्वारा चावरा विद्यापीठ के भ्रमण के दौरान स्कूल में चलनें वाली बसों को चैक किया गया एवं संचालाकों को निर्देश दिए गए कि बच्चों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जावें एवं बसों में समस्त सुरक्षा उपकरण रखे जावे। साथ ही थाना प्रभारी एवं यातायात प्रभारी को निर्देश दिए गए कि बस ड्राईबर एवं कंन्डेक्टरों का चरित्र सत्यापन कराया जावे एवं बसों के समस्त आवश्यक दस्तावेजों को चैक किया जावे।

Leave a Comment