भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा नर्मदापुर मण्डल अध्यक्ष अनिल अहिरवार के नेतृत्व मैं शहीद पार्क में पौधा रोपण किया! जिसमें की बच्ची अन्या बट्टी ने पौधा रोपण किया!
राजेश चौहान ने बताया कि
पेड़-पौधों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है। ये हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं। बल्कि तमाम प्रकार के फल-फूल, जड़ी बूटियां और लकड़ियां आदि भी देते हैं। घर के आसपास पौधरोपण करने से गर्मी, भू क्षरण, धूल आदि की समस्या से बच सकते हैं। इस अवसर पर अजय वर्मा, ने जलवायु परिवर्तन प्रकाश डाला,पृथ्वी पर हर हरे पौधे का एक महत्वपूर्ण कार्य है: वे कार्बन डाइऑक्साइड को सोखते हैं और इसे ऑक्सीजन में बदल देते हैं । कार्बन डाइऑक्साइड एक ग्रीनहाउस गैस है जो जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग में योगदान देती है । इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के आम, अवला, नीम, कटल के पौधे रोपे गए। इस अवसर पर राहुल अहिरवार,रवि कहार,सौरभ चौहान,सोमदत्त पाठक,राम मालवीय,यासिन मंजूरी,दीपक शर्मा, राजेश प्रजापति,अभिषेक अहिरवार,गौरव पाठक,लतीफ़ खान,सुभम यादव,शैलेंद्र अहिरवार,रजत मीना, राजा खान, आदि मौजूद रहें!
नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट।

Leave a Comment