यदि किसी समाज को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो उस समाज को शिक्षित कीजिए*। आप सभी सम्मिनित शिक्षको शिक्षिकाओं को मेरा प्रणाम *माता सावित्री बाई फुले राष्ट्रीय शिक्षा मिशन* एक ग्रुप (संस्था) है जिसका अन्य उद्देश्यों के अतिरिक्त एक उद्देश्य *अपने समाज के छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करना भी है।* इस बार यह मिशन प्रतिभाशाली /गरीब/ आवश्यकता वाले अथवा जो भी छात्र छात्राएं पढना चाहते हैं ऐसे कक्षा 9 से 12 तक के उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड निवासी छात्र छात्राओं को आनलाईन सभी मुख्य विषयों की बिल्कुल निशुल्क कोचिंग देना चाहता है । यदि कोई साथी निस्वार्थ भाव से निशुल्क आनलाईन कोचिंग कराना चाहते हैं और उनके पास प्रतिदिन मात्र एक घंटे का समय है तो बताने की कृपा करें । हम आपके आभारी रहेंगे । कोचिंग समय कालेज समय के बाद रहेगा । धन्यवाद 👏🏼🌹🚩 *समय सिंह सैनी, सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य *जिलाध्यक्ष* आलइण्डिया सैनी सभा जिला हरिद्वार . *जिला महामंत्री* संस्कार भारती जिला इकाई हरिद्वार उत्तराखंड, *आडिटर एवं संयोजक* सैनी आश्रम ज्वालापुर एवं सैनी सभा हरिद्वार उत्तराखंड (प्रान्त) *निवास :- किशनपुर भगवानपुर, जनपद :–हरिद्वार (उत्तराखंड)*रमेश सैनी सहारनपुर