*टेलर की दुकान में आग लगने से कई हजार का कपड़ा हुआ राख*
– *सैनी महापंचायत संगठन के जिला अध्यक्ष अंकुर सैनी ने एसडीएम से वार्ता कर पीड़ित की आर्थिक मदद की मांग की*
बेहट! तहसील की बेहट क्षेत्र के गांव तल्हापुर में एक टेलर की दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई! जिससे दुकान में रखा हजारों रुपए की कीमत का कपड़ा जलकर राख हो गया! ग्रामीणों ने पीड़ित दुकानदार को आर्थिक मदद दिलाए जाने की मांग की है!
गांव ताल्हापुर में नरेंद्र सैनी की टेलर की दुकान है! रविवार को अचानक शार्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लग गई! इस दुकान में रखा कहीं हजार रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया! जिससे अपनी दुकानदार को बहुत नुकसान पहुंचा है ग्रामीणों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया! ग्रामीणों ने पीड़ित दुकानदार को मुआवजा दिलवाले जाने की मांग की है! घटना की सूचना मिलने पर सैनी महापंचायत संगठन के जिला अध्यक्ष अंकुर सैनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया! जिला अध्यक्ष द्वारा एसडीएम बेहट से भी फोन पर वार्ता की गई और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद करवाई जाने की मांग की गई! इस दौरान सचिन जिला मंत्री शुभम ब्लॉक उपाध्यक्ष मुजफ्फराबाद भी मौजूद रहे! रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर