अकोदिया नगर परिषद की टीम ने 22 बकायादारों मे से 12 दुकानों को किया सील

अकोदिया नगर परिषद की टीम ने 22 बकायादारों मे से 12 दुकानों को किया सील

कार्यवाही के दौरान 10 दुकानदारों ने जमा किया किराया

अकोदिया। नगर परिषद अकोदिया की दुकानों का किराया न चुकाने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की गई। नगर परिषद की टीम ने बकायादार 12 दुकानदारों की दुकान को सील कर दिया। कार्यवाही के दौरान 10 दुकानदारों ने मौके पर ही अपना किराया जमा कर दिया। यह कार्रवाई एसडीएम अर्चना कुमारी के निर्देशन मे तहसीलदार नागेश पंवार की उपस्थिति मे सीएमओ राजेश सेन के नेतृत्व मे की गई।

अकोदिया नगर परिषद ने 5 फरवरी को 22 दुकानदारों को नोटिस दिया था जिन पर 12 लाख रुपए का किराया बाकी था। इन सभी दुकानदारों को सात दिन में किराया जमा करने के लिए कहा गया था। नोटिस के बाद भी किराया न चुकाने वाले 12 दुकानदारों पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में नगर परिषद टीम राजस्व थाना प्रभारी आर.के.गोड़, प्रधान आरक्षक विपिन तोमर, उपस्थित रहे।

Indian news tv ke liye akodia se kamlesh agrawal ki report

Leave a Comment