181 सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को संतुष्टि के साथ बंद कराई जाये – श्रीमती शीतला पटले

खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो-9111399900

181 सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को संतुष्टि के साथ बंद कराई जाये – श्रीमती शीतला पटले

कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी अपने विभागों के अंतर्गत आने वाली सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टि के साथ निराकरण सुनिश्चित करें। प्रतिमाह 20 तारीख को विभागों की सीएम हेल्पलाइन की रिपोर्ट आती है। इसमें विभाग जिनकी श्रेणी अभी सी एवं डी श्रेणी में है, वे अपनी श्रेणी को बेहतर करें। समय सीमा पत्रों की विभागवार समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि विभागों को मार्क की गई टीएल की रिपोर्ट पूरी जानकारी के साथ हर सप्ताह शुक्रवार तक टीएल सेक्शन में अनिवार्य रूप से जमा करें। इसके उपरांत ही टीएल विलोपित की जायेगी।

Leave a Comment