सुलेमान निवासी ग्राम मनोहरपुर,अनील पुत्र चन्द्रभान निवासी गांव धौलाहेडी,धर्मेन्द्र पुत्र स्व,फूल सिह एवम महावीर पुत्र स्व,फूल सिंह दोनों ही निवासी ग्राम पठेड को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।जबकि *थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम पुष्पेन्द्र ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान कोर्ट रोड पुल से एक शातिर वाहन चोर अंकुश उर्फ गौतम पुत्र सुनील पाठक निवासी आवाज विकास कालोनी को एक चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।आपको बता दें,कि इस शातिर वाहन चोर की गिरफ्तारी से वाहन चोरी की होने वाली घटनाओं में एक लम्बा ब्रेक लग सकता है।और यही नहीं *थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक चन्द्रभान सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से जेल में बंद अभियुक्त उदय पुत्र संजीव निवासी ग्राम ढकदेई थाना नकुड को रिमांड कस्टडी में लेकर उसकी निशानदेही पर वह देशी तमंचा भी बरामद कर लिया है,जिससे उसने जान से मार डालने की नियत से फायर किया था।
रिपोर्ट -रमेश सैनी सहारनपुर