इंडियन टीवी न्यूज़ शहडोल से पत्रकार घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट
कार्मल कान्वेंट स्कूल अमलाई में एक पेड मां के नाम पर्यावरण संरक्षण के लिए जगा रहा अलख
शहडोल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान की शुरुआत की गयी है। अमलाई में यह अभियान अब जन-जन का अपना अभियान बन चुका है। प्रदेश में पर्यावरण के संरक्षण के लिए यह अभियान अलख जगा रहा है। हर कोई अपने माँ के लिए पेड़ लगाकर इस अभियान के प्रति अपनी सजगता दिखा रहा है। पेड़-पौधों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है। ये हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं। बल्कि विभिन्न प्रकार के फल-फूल, जड़ी बूटियां और लकड़ियां आदि भी देते हैं। घर के आसपास पौधरोपण करने से गर्मी, भू क्षरण, धूल आदि की समस्या से बच सकते हैं।
इसी तारतम्य में शहडोल जिले के कार्मल कान्वेंट स्कूल अमलाई क्षेत्रों में तहसीलदार मैडम बुढार के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में एक पेड़ माँ के नाम अभियान प्रचलन में है। इस अभियान में जिले के नागरिक बढ़ चढकर सहभागिता निभा रहे हैं और अपनी माँ के नाम पर और प्रकृति के आंचल को हरा-भरा रखने के लिए पौधरोपण कर रहे हैं तथा रोपे गए पौधों को जीवित रखने का संकल्प ले रहे हैं। इस अभियान के तहत नगर परिषद बकहो के वार्ड नंबर 06, के आस पास के लोगों ने पार्षद श्रीमती रेखा महेंद्र सिंह श्रीमती पूनम संतोष द्विवेदी श्रीमती रेखा अयोध्या राव श्री रामसेन कोल, भाजपा महामंत्री श्री संतोष द्विवेदी, भाजपा मीडिया प्रभारी श्री घनश्याम शर्मा, समाजसेवी श्री महेंद्र प्रताप सिंह, श्री मम्मू सिंह, श्री सरोज यादव,श्री अशोक चौरसिया, श्री दादू साहू, श्री रवि सिंह, श्री गोपी केवट, स्कूल के सभी शिक्षक प्रिंसिपल विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिकों ने पौधरोपण किया तथा पौधों की सुरक्षा और उन्हें जीवित रखने का संकल्प लिया।