*सरसावा एयरफोर्स स्टेशन पर होगा एयर शो, करतब दिखाएंगे वायु योद्धा*
सहारनपुर।
जिले के लिए 13 जुलाई का दिन ऐतिहासिक होगा। सरसावा वायुसेना स्टेशन पर वायु योद्धा विमानों के माध्यम से हवा में करतब दिखाएंगे। कहीं हवा में तिरंगा बनाया जाएगा तो कहीं पैरा जंपिंग से सैल्यूट करेंगे। यह सब होगा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर।
दरअसल, हर साल 26 जुलाई को कारगिल दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारतीय सैनिकों के सम्मान के लिए मनाया जाता है। जिन्होंने 26 जुलाई 1999 में पाकिस्तान को धूल चटाकर विजय हासिल की थी। सैनिकों के सम्मान में यह कार्यक्रम सरसावा वायुसेना स्टेशन पर 13 जुलाई यानी दो दिन बाद होगा। कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारियां की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान एयर शो भी होगा। सैन्य विमानों से वायु योद्धा हवा में करतब दिखाकर अपने शौर्य का परिचय देंगे। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आने की भी चर्चा है। इसके अलावा वायु सेना के बड़े अधिकारी भी शिरकत कर सकते हैं। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं है कि कौन-कौन आएंगे। कार्यक्रम के लिए करीब साढ़े तीन हजार स्कूली बच्चों को भी आमंत्रित किया गया है, जो सैनिकों के शौर्य और उनका पराक्रम देखेंगे। रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर