सतना। श्रीजी कान्हा नर्सिंग होम की शिकायतों पर एक्शन में आया डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट े संचालक को लगाई फटकार
सतना से महेंद्र गौतम ब्यूरो चीफ
कोविड मरीजों से इलाज के नाम पर लूट खसोट की शिकायतों पर भड़का गुस्सा
नर्सिंग होम संचालक s कलेक्टर – एसपी ने दो टूक कहा – सुधर जाओ वरना अस्पताल भी जाएगा और तुम भी जाओगे जेल
सतना । शहर में अस्पताल के नाम पर मौत की दुकान सजाये बैठे बदनामशुदा नर्सिंग होम संचालक की मरीजों के साथ लूट खसोट और नियम – निर्देशों की धज्जियां उड़ाए जाने की लगातर मिल रही शिकायतों ने आखिर प्रशासन की चौखट पर दस्तक दे ही दी। बस फिर क्या था, प्रशासन एक्शन में आ गया। एक अदद शिकायत का इन्तजार कर रहे साहब का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने नर्सिंग होम संचालक को तलब कर न केवल उसकी लू उतार दी बल्कि आइना दिखाते हुए यह भी बता दिया कि अगर हरकतें न सुधरीं तो अस्पताल तो उसके हाथ से खिसकेगा ही वह खुद भी जेल जाएगा।
एक्शन में प्रशासन -भड़के कलेक्टर ने उतारी नर्सिंग होम संचालक की लू
सूत्रों से हासिल जानकारी के मुताबिक रीवा रोड पर सर्किट हाउस के समीप स्थित श्रीजी हॉस्पिटल के संचालक को तलब कर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने जमकर फटकार लगाई। बंद कमरे के अंदर एसपी धर्मवीर सिंह यादव और नगर निगम आयुक्त तन्वी हुड्डा की मौजूदगी में श्रीजी कान्हा नर्सिंग होम के संचालक डॉ योगेंद्र सिंह की कलेक्टर ने जमकर क्लास ली। नर्सिंग होम संचालक पर बिफरे कलेक्टर ने दो टूक कहा कि अगर तुम तत्काल न सुधरे तो तुम्हारा नर्सिंग होम भी अधिग्रहित कर लिया जायेगा और तुम्हे भी कम से कम 3 महीने के लिए जेल भेजा जाएगा। तुम मनमानी कर रहे हो , आपदा के समय अवसर भुना रहे हो ,चोर बाजारी से बाज आओ वरना अगर प्रशासन अपने पर आया तो फिर तुम्हारा हश्र क्या होगा ये तुम समझ सकते हो तो समझ लो। नर्सिंग होम संचालक को फौरन व्यवस्थाएं सुधारने और रेट रिवाइज्ड कर उसे सार्वजनिक करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
मानवता के अपराधी हो ,वक्त है सुधर जाओ वरना भोगोगे
कलेक्टर ने कहा , आज संक्रमण के इस दौर में जब लोग मदद कर रहे हैं,अपना हंड्रेड परसेंट दे रहे हैं तब तुम मरीजों को इलाज के नाम पर लूट रहे हो , अनाप शनाप पैसे ले रहे हो,जितने पैसे ले रहे हो उसकी रसीद भी नहीं दे रहे हो। हिन्दुस्तान के किसी अस्पताल में रजिस्ट्रेशन चार्ज 50 हजार नहीं है लेकिन तुम वसूल रहे हो, लोगों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हो। यह सब जो भी तुम कर रहे हो वो मानवता के प्रति अपराध है,महामारी एक्ट में तो जाओगे ही चोर बाजारी के अपराध का दंड भी पाओगे।
एसपी ने कहा – हमने तो 5 सौ वाले पर मुकदमा किया तुम तो और बड़े वाले हो
बदनामशुदा श्रीजी कान्हा नर्सिग होम के संचालक डॉ योगेंद्र सिंह की क्लास कलेक्टर ने ली तो उसे फटकार एसपी धर्मवीर सिंह ने भी लगाई। एसपी ने कहा कि तुम्हारी शिकायतें लगातार मिल रही हैं। हम मेडिकल प्रोफेशनल्स के साथ है,उनकी सुविधा – सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर भी रहते हैं लेकिन जो हरकतें तुम्हारी हैं वो बर्दाश्त के काबिल नहीं हैं। ये वक्त मुनाफाखोरी – चोरबाजारी का नहीं है जो कोई भी ऐसा करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। एसपी ने नर्सिंग होम संचालक को दो टूक चेतावनी दी और कहा कि हमने जिला अस्पताल में कोविड मरीज को बेड दिलाने के नाम पर 5 सौ रुपये वसूलने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ,तुम्हारा मामला तो उससे कहीं ज्यादा बड़ा है। चोरबाजारी का प्रकरण दर्ज हुआ तो सीधे जेल जाओगे।
वसूला था 50 हजार रजिस्ट्रेशन चार्ज
दरअसल श्रीजी कान्हा हॉस्पिटल में यूं तो कई मरीजों से मनमानी वसूली इलाज के नाम पर की गई लेकिन पहली बार कोई मामला प्रशासन की दहलीज तक पहुंचा। यह मामला भी सतना का नहीं बल्कि पन्ना जिले से आये एक कोविड पेशेंट से जुड़ा था। मरीज को जब इस नर्सिंग होम में भर्ती किया गया तो उससे 80 हजार रुपये जमा कराये गए ,बीच में भी राशि वसूली जाती रही। लेकिन जब फाइनल बिल पकड़ाया गया तो उसे देख कर परिजनों के होश उड़ गए। उसमे रजिस्ट्रेशन चार्ज के नाम पर ही अकेले 50 हजार रुपये वसूले जाने का उल्लेख था। परिजनों ने सवाल किया तो उन्हें चलता कर दिया गया। मजबूरी में उस वक्त तो वे वहां से चले गए लेकिन बाद में उन्होंने कलेक्टर अजय कटेसरिया के समक्ष शिकायत पेश कर दी। कलेक्टर भी बिल में 50 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन चार्ज देख कर हैरान रह गए। कलेक्टर ने इस संबंध में एसपी धर्मवीर सिंह यादव और निगमायुक्त तन्वी हुड्डा से चर्चा की और नर्सिग होम संचालक को तलब कर लिया।
