
नर्मदापुरम नगर में जल भराव के बाद खुली नगरपालिका की आँखें-
कलेक्टर के दिशा निर्देशन में सिटी मजिस्ट्रेट अश्विन राम चिरामन , शहरी तहसीलदार देव शंकर धुर्वे,नगर पालिका सीएमओ हमेश्वरी पटले सहित अतिक्रमण दस्ता शहर के नालों पर हुए अतिक्रमणों को देखने पहुंचा,, इंदिरा चौक से शुरू हुए नाले में बेजा पक्के अतिक्रमण देखकर नगर पालिका प्रशासन सहित सिटी मजिस्ट्रेट भी आश्चर्यचकित हुए, आखिर कैसे और किसकी अनुमति से नालों के ऊपर दुकान बना ली जाती है इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं, बारिश से हुए जलभराव से शहर में हुए भारी नुक़सान का ज़िम्मेदार कोन आख़िर हमेसा नुकसान के बाद ही क्यों जगती है नगरपालिका, आम नागरिक हो रहे है जलभराव परेशान।
नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट।