जिले के समस्त विभाग अधिक से अधिक पौधारोपण कर वायुदूत ऐप में अपलोड करें- कलेक्टर
कलेक्टर कार्यालय में सोनिया मीना की अध्यक्षता में सोमवार को समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई। कलेक्टर ने समस्त विभागों के अधिकारी/कर्मचारी को निर्देश दिए की शासन द्वारा निर्धारित समय में कार्यालय में अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। समस्त विभाग अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अनिवार्य रूप से सार्थक ऐप को जल्द लागू करने के निर्देश दिए।कलेक्टर सोनिया मीना ने बैठक में जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों को बताया कि सभी अपने-अपने कार्यालयों एवं अधीनस्थ कार्यालयों में भी सार्थक ऐप चालू करवाएं। सार्थक ऐप से अपनी उपस्थिति, अवकाश और वेतन आदि जानकारी सार्थक ऐप के माध्यम से ऐप में फीड कर सकते है। बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि टीम वर्क से पौधारोपण अधिक से अधिक कराएं और वायुदूत ऐप में पौधे का नाम और संख्या डाले। प्रत्येक ग्राम, विकासखंड, जनपद स्तर एवं तहसील स्तर पर अधिक से अधिक पौधारोपण कराएं।
नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट।