
साउथ अफ्रीका की सबसे ऊंची पर्वत की चढ़ाई करेगी मुस्कान
अशोकनगर
जिले की होनहार बेटी मुस्कान एक के बाद एक सात समुंदर पार भी जिले के साथ प्रदेश और देश का मान बढ़ा रही है। मुस्कान रघुवंशी अब ऑस्ट्रेलिया के बाद अब साउथ अफ्रीका के तंजानिया में स्थित माउंट किलिमंजारो अफ्रीका का सबसे ऊंचा पर्वत है पूरा करने जा रही है जिसकी समुद्र तल से 19,340 फीट (5895 मीटर) ऊपर है जिसे वह 10 दिन में पूरी होगी।
मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले की रहने वालीं मुस्कान रघुवंशी पिता रामकृष्ण रघुवंशी 22 वर्षीय जो जिले के महाना ग्राम की रहने वाली है। उन्होंने देश के कई किताब अपने नाम हासिल किए है मुस्कान रघुवंशी साइकिलिस्ट होने के साथ-साथ पर्वतारोही के खिताब हासिल कर चुकी है। मुस्कान रघुवंशी ने बताया कि वह विश्व के सात महाद्वीप करना चाहती हैं ऐसे में वह पहला ट्रैक ऑस्ट्रेलिया की 2800 मीटर की ऊंचाई पर चढ़ चुकी है। और अब वह साउथ अफ्रीका की दुर्गम रास्ते और कठिन चढ़ाई दूरी करने जा रही है। जो 23 नवंबर को साउथ अफ्रीका से प्रारंभ होगी। मुस्कान 19 नवंबर को ककार्यालयसे
कार्यालयसे समाजसेवी एवं वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा उनकी रवानगी की जाएगी।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दिए गांव की बेटी के सपनों को पंखे –
मुस्कान रघुवंशी ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले साइकिल से 19 दिनों में 3200 किमी की नर्मदा परिक्रमा बाद में साईकिल से25 दिन में कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी की 3500 किमी की यात्रा पूरी की।
और साइकिलिंग प्रतियोगिता में कई खिताब अपने नाम किए। इसी साथ पिछले वर्ष ज्योतिराजसिधिया के सहयोग से मुस्कान ने ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोसियुस्को की ट्रेकिंग कर मध्यप्रदेश की सबसे कम उम्र की लड़की बनी और हाई रेंज बुक ऑफ वर्ल्ड खिताब हासिल किया।और अब एक बार फिर सिंधिया के सहयोग से मुस्कान को दक्षिण अफ़्रीका तंजानिया (माउंट किलिमंजारो) सबसे ऊंची पर्वत चोटी को चढ़ने का सपना पूरा हो रहा है जिसकी ऊंचाई 5896 मीटर 19,341 फीट है।