
22 तारीख से सावन के शुरू होने से कावडीयो का मेला देखने को मिला जिसमें पिंजौर कलका चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश के मंडी सोनल के कावड़िया कावड़ ले जाता दिखा और कोई भोले को ही कंधे बिठाये ले जाता दिखा जो छोटे-छोटे बच्चे भी कावड़ ले जाते दिखे और हरियाणा पंजाब के फतेहाबाद कैथल अंबाला बठिंडा के कावड़िया भी दिखे हमने कवडीयो से बात की कोई कहता है मेरी तीसरी कावड़ है कोई कहता है मेरी आठवीं है कोई पांचवी भी बता रहा था कांवरिया इसी बीच आज हमें मंडी की झांकी मिली जिसमें भोलेनाथ की तस्वीर व भोले का शिवलिंग बना हुआ था उसमें कुछ पुरुष कुछ महिलाएं कुछ बच्चे भी थे हमने उनसे सब से बात की और वह भोलेनाथ के जैकारे लगाते हुए और बम बम भोले के जयकारा लगाते हुए आगे निकल गए रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर