नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
इचाक के खुटरा में तनु डिजिटल सेवा केंद्र का हुआ उद्घाटन
ग्राहकों को बेहतर सुविधा के लिए खोला गया यह सेवा केंद्र – गौतम कुमार।
हजारीबाग:इचाक प्रखंड के खुटरा गांव में तनु डिजिटल सेवा केंद्र का उद्घाटन जेबीकेएसएस के क्रांतिकारी नेता सह बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार के द्वारा फीता काटकर किया गया।युवा नेता गौतम कुमार ने कहा की इचाक प्रखंड की जनता आए दिन पैसे की निकासी के बैंको में भारी भीड़ का सामना करना पड़ रहा।ऐसे परिस्थिति में यह सेवा केंद्र नजदीकी गांव के लिए बेहतर विकल्प है।वही तनु कुमारी ने कही के बेरोगाजगारी के क्षेत्र में हमारे लिए यह बेहतर विकल्प है।आम जनता को बेहतर सुविधा के साथ साथ हमारे परिवार के जिवकोपार्जन के लिए बेहतर साधन है। वही खुटरा पंचायत के उप मुखिया सुनील तलवार ने कहा की एक बेटी अपने क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए अपने मध्यम से सेवा केंद्र खोली है।इचाक की जनता इस सेवा केंद्र का लाभ अधिक से अधिक लाभ उठाए।उद्घाटन के दौरान आदर्श युवा संगठन के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार,कमल कुमार दास, जेबीकेएसएस के सक्रिय सदस्य रविशंकर मेहता,कृष्णा मेहता,प्रमोद मेहता,दीपक मेहता,उमेश मेहता,लक्ष्मण कुशवाहा,निरंजन कुशवाहा इत्यादि दर्जनों लोग मौजुद थे।