विकास के नये आयाम स्थापित होगे अविनाश गहलोत
जैतारण 27 जुलाई
कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने चावण्डियां कला सें भेरूखेजडा मार्ग तक दुरी 2 किमी. नॉन पेचेबल सड़क जिसकी लागत 75 लाख रु का भूमि पूजन किया व ठेकेदार को गुणवतापूर्वक कार्य करने के लिए निर्देशित किया। इस सड़क के लिए ग्रामीणों ने मंत्री महोदय का धन्यवाद दिया। इस मौके पर केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने कहां कि विकास के लिए नए आयाम स्थापित किए जायेगें। इस अवसर पर जैतारण प्रधान मेघाराम सोलंकी, नगरपालिका पुर्व चेयरमेन भैनाराम गहलोत, गरनिया मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र पंवार, चावण्डियां सरपंच श्रीमती कमला, जवरीलाल प्रजापत सहित ग्रामीणजन मौजुद रहे