बेहट में साप्ताहिक बंदी को प्रभावी रूप से लागू करने की मांग को लेकर तहसीलदार को मजदूरों ने सौंपा ज्ञापन
*⭕बेहट (सहारनपुर)* श्रम विभाग द्वारा बेहट में सोमवार का दिन साप्ताहिक बंदी के लिए निर्धारित किया गया है। बावजूद इसके सोमवार को बाजार दिनभर खुला रहता है जिससे दुकानों पर काम करने वाले श्रमिको को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बेहट के मुख्य बाजार में दुकानों पर काम करने वाले श्रमिक कोतवाली बेहट में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे और तहसीलदार प्रकाश सिंह को ज्ञापन सौंपकर कस्बा बेहट में सोमवार के दिन साप्ताहिक बंदी को सख्ती से लागू कराए जाने की मांग की। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र प्रकाश भी मौजूद रहे। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से रोहित, माजिद, जैनुल, आशु, विकास, सुमित, बिट्टू, विशाल, अहकाम, अदनान, प्रदीप, अभिषेक, मोंटू, परवेज, राजेंद्र, विकास, रजत आदि शामिल रहे। रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर