*लखनऊ : सीएम के निर्देश पर प्रदेश के 721 पुलों की जांच पूरी*
उत्तर प्रदेश में जर्जर हो चुके 75 पुल तोड़े जाएंगे
नागरिकों की सुरक्षा के लिए बंद किए जाएंगे जर्जर ब्रिज
PWD ने 50 वर्ष की आयु पूरे कर चुके पुलों की जांच की
लोक निर्माण विभाग अगले सप्ताह शासन को भेजेगा रिपोर्ट
बिहार में कई पुलों के गिरने के बाद यूपी में शुरू हुई थी जांच
PWD के मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारियों ने की जांच
*कहा कहा है जर्जर पुल*
कानपुर क्षेत्र के 10, सहारनपुर में 6, उन्नाव में 4 जर्जर
मैनपुरी, अमेठी, गाजीपुर, सोनभद्र, *सीतापुर में 3-3 पुल जर्जर*
लखनऊ, जालौन, हरदोई, प्रयागराज, आजमगढ़ में 2-2 पुल जर्जर
लखीमपुर खीरी में 2 पुल जर्जर अवस्था में मिले
नए पुल बनाये जाएंगे,पुराने पुलों की मरम्मत होगी. रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर