
Indian tv news
ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
यूपी के वाराणसी में बनारस कोठी और रिवर पैलेस होटल का ध्वस्तीकरण कराने पहुंचे एडीएम सिटी की होटल मालिक से कहासुनी हो गई. इस दौरान यूपी सरकार के अधिकारी ने आपा खो दिया और होटल मालिक को सिर मार दिया, जिससे वह चोटिल हो गए. इस मामले में सपा प्रमुख
चन्दौली /वाराणसी :उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में यूपी सरकार के एक अफसर का वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एक व्यक्ति को हेड शॉट यानी सांड की तरह सिर से मारते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो उस वक्त का है, जब ADM सिटी आलोक वर्मा वाराणसी विकास प्राधिकरण और पुलिस-प्रशासन के साथ शहर के ग्रीन बेल्ट में बने होटल बनारस कोठी और रिवर पैलेस को गिराने पहुंचे थे. आरोप है कि दोनों ही होटल अवैध रूप से रिहायशी नक्शे पर व्यावसायिक तौर पर चल रहे थे.