सभी अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकारों से मेरी विनम्र प्रार्थना है कि मैं पत्रकार मंडल केसरी साप्ताहिक न्यूज़ पेपर में संवाददाता के पद पर कार्य कर रहा हू और दिनांक 21 :7.;2024 को एक जैवा क्लिनिक उझारी की खबर प्रकाशित की थी जिसे लेकर उन सभी लोगों ने मुझे जान से मारने के लिए धमकी दे रहे हैं जबकि थाना सैद नंगली द्वारा उन लोगों पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है क्योंकि घटना दिनांक 23.7.2024 शाम 6:30 बजे की है यह सभी लोग एक राय होकर मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया और अभी भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं सभी मुल्जिमानो को कस्बा इंचार्ज सतवीर सिंह चोकी उझारी व थाना सैद नंगली s o अशोक वर्मा ने गिरफ्तार नही किया है
S o का मोबाइल न0 9454403678
Satveer sing choki inchaj ughari 9457230785
मैं सभी अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकारों से मदद मांग रहा हूं मेरी मदद करने की कृपा करें रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर