खबर सहारनपुर से
आधार सेवा केंद्र का सांसद इमरान मसूद और विधायक शाहनवाज खान ने किया औचक निरीक्षण और सेवा केंद्र में आवेदकों को हो रही समस्याओं पर केंद्र संचालक से माँगा जवाब…
सहारनपुर : सर्किट हाऊस रोड स्थित पंत विहार में आधार सेंटर की मिल रही लगातार शिकायतों के बाद आकस्मिक निरीक्षण को पहुंचे सांसद इमरान मसूद और विधायक शाहनवाज खान ने सेवा केंद्र पर मौजूद लोगों की समस्याओं को सुना – आधार केंद्र के बहार भारी भीड़ के बीच खडे आवेदकों के लिये बैठने की व्यवस्था नहीं होने पर केंद्र संचालक से जवाब तलब लिया -इस अवसर पर भारी भीड़ को देखकर नाराज दिखे सांसद इमरान मसूद ने कहा कि जिलाधिकारी से मिलकर आवेदकों के लिए बैठने की व्यवस्था सुचारू रूप से कराई जायेगी – जिससे आने वाले किसी भी आवेदक कों कोई समस्या का सामना न करना पड़े-सांसद ने सेवा केंद्र संचालकों से भी सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देशित किया!!ll
रिपोर्ट : रमेश सैनी सहारनपुर