जिला मुख्यालय पर सफ़ाई व्यवस्था की खराब माली हालत के चलते नगर परिषद् द्वारा अनदेखी ओर निकम्मेपन से आम जनता सहित व्यापारी वर्ग परेशान दौसा।
इंडियन टीवी न्यूज (दीपक शर्मा बामनवास)
ज़िला मुख्यालय पर सफ़ाई व्यवस्था की खराब हालात को देखते हुए नगर परिषद् प्रशासन हमेशा सुर्खियों मे रहा है। साफ़ सफ़ाई का ढर्रा आज़ भी जस का तस है किसी का कोई ध्यान नहीं। हालात ये हैं कि तेज़ बारिश के चलते शहर की मुख्य सड़कों सहित कालोनियों मे भरा पानी की निकासी के लिए कोई उपयुक्त व्यवस्था नहीं है जिससे आम जनता आने जाने के लिए परेशान होने के साथ मौसमी बीमारी होने की संभावना से ग्रस्त है। इसका एक उदाहरण शहर की अति व्यस्ततम लालसोट रोड पर स्थित सब्जी एवम फल मंडी में गंदगी देखी जा सकती है। लोगों सहित मंडी व्यापारियों का कहना है कि यहां इतनी गंदगी रहती है कि कई बार पैर रखने में भी बहुत दिक्कत हो जाती है। मंडी व्यापारियों का कहना है कि कई बार गंदगी के साथ ही गंदगी की सड़ांध के चलते ग्राहक ज्यादा देर नहीं रुक पाते और जल्दबाजी में समान लेकर चलते बनते हैं जिससे हमे भी नुकसान होता है। कई बार परिषद प्रशासन को अवगत करवाया गया लेकिन कचरे का अब तक कोई समाधान नहीं करवाया गया है। गौरतलब है कि इसी सब्जी मंडी में श्री सिद्धिविनायक गणेश मन्दिर भी ह जो भक्तों की आस्था का बड़ा केंद्र बिंदु है और आए दिन मन्दिर परिसर में कोई ना कोई आयोजन होता रहता है। मन्दिर के ठीक बगल में गंदा पानी, कचरे का ढेर सहित आवारा पशुओं की वजह से श्रृद्धालूओ को परेशान होते देखा जा सकता है। मंडी व्यापारियों ने बताया कि परिवार का भरण पोषण की मजबूरी के चलते इस गंदगी में दुकानें चलाने के लिए मजबूर है।शहर के ज्यादातर जगहों पर इस तरह के हालात देखें जा सकते है।