Follow Us

कोयला खनन परियोजना बीजीआर कंपनी के द्वारा छात्र छात्राओं के बिच स्कूल बैग व नोट बुक का वितरण

नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता

कोयला खनन परियोजना बीजीआर कंपनी के द्वारा छात्र छात्राओं के बिच स्कूल बैग व नोट बुक का वितरण

हजारीबाग: केरेडारी एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना में कोयला खनन का कार्य कर रही बीजीआर कम्पनी के द्वारा सीएसआर मद से परियोजना से प्रभावित कोदवे गाँव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में अध्ययनरत 119 छात्र छात्राओं के बिच स्कूल बैग व नोट बुक का वितरण शनिवार को किया गया| बैग व नोट बुक का वितरण बीजीआर कम्पनी के जीएम श्रीनिवास रॉव,विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी,स्थानीय जनप्रतिनिधि व बीजीआर कम्पनी के अन्य अधिकारीयों के द्वारा किया गया| इस अवसर पर मौजूद छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए बीजीआर कम्पनी के जीएम श्री निवास राव ने कहा की हमारा काम सिर्फ कोयले का खनन करना ही नहीं बल्कि परियोजना से प्रभावित क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करना भी है और इसी के तहत आज यह स्कूल बैग व नोट बुक का वितरण किया जा रहा है| आने वाले समय में एक सेमिनार का आयोजन भी किया जायेगा सीधा लाभ स्थानीय भू रैयतों को मिलेगा| इस कार्यक्रम को विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी ने भी संबोधित करते हुए कहा की कम्पनी का यह कदम अत्यंत सराहनीय है और कम्पनी से आगे भी सहयोग की अपेक्षा है| वहीँ इन्होंने विद्यालय में शौचालय की समस्या के विषय में भी जीएम श्री निवास को अवगत कराया जिसे जीएम ने नोट कर जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन भी दिया है| मौके पर बीजीआर से त्यागराजन,फैज अहमद,रामशास्त्री,विजय तिवारी,प्रवीण झा,संदीप मिश्रा,जबकि विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी,शिक्षकों में अमृत महतो,महेश कुमार,इंजरी कुमारी,कांति कुमारी व सुनीता कुमारी व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रदीप महतो समेत कई लोग मौजूद थे|

Leave a Comment