ख़बर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो – 9111399908
हर घर तिरंगा अभियान के तहत नीरज मेहरा द्वारा विशाल वाहन रैली निकाली गई*।
आज दिनांक 14/08/2024 को विशाल तिरंगा झंडा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमे बहुत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए यात्रा नरसिंहपुर शहर के स्टेशन थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम खमरिया से कोतवाली थाना अंतर्गत गांधी चौराहा पर समापन का रूट दिया गया । इस विशाल वाहन रैली में टोटल 150 गाडियां एवं कुल 400 लोग उपस्थित रहे। यात्रा के दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा भी प्रदान की गई । यात्रा नरसिंहपुर तहसील के ग्राम खमरिया से होकर नरसिंहपुर स्टेशन श्री राम तिराहा से होते हुए मुख्य मार्ग से शांकल मढिया तिगद्दा से होते हुए बाहरी रोड से सीधा गांधी चौराहा पर समाप्त हो गई । गांधी चौराहे पर वाहन यात्रा को समाप्त कर नीरज मेहरा द्वारा महात्मा गांधी जी को मूर्ति पर पूस्प एवं माल्यार्पण किया ।
हर घर तिरंगा वाहन रेली में मुख्य भूमिका
नीरज मेहरा की रही ।