चंद्रजीत सिंह मंडल ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
चोपन स्थित एक निजी घर में लगभग 2 कुंतल के ऊपर की मिठाई बरामद की गई है। मिठाई मिलावटी थी कि नहीं ये जांच का विषय है। हालांकि शिकायत पर अभियान की कड़ी में पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सैंपल इकट्ठा किया और जहां से मिठाई आई है वहां का सेल इनवॉइस नंबर की पड़ताल की। बताया जा रहा है कि उक्त मिठाई जिस मकान पर मिली है वहां पर मिठाई रखने के लिए कोई ऐसा इंतजाम नहीं था जिससे मिठाई खराब ना हो। बताते चले कि उक्त दुकानदार सोनभद्र के कई क्षेत्रों में मिठाई की दुकान पर मिठाई का सप्लाई करता है। मिठाई व्यापारी सालों से मिठाई बेचने का कारोबार करता आ रहा है। ए के वर्मा फूड सेफ्टी ऑफिसर ने बताया कि बनारस से मिठाई आई हुई है जिसमे छेना रसगुल्ला दो तरीके की सुखी मिठाई का नमूना जांच के लिए कलेक्ट किया गया है। सैंपल में से अगर मिठाई में सिंथेटिक हुआ या सिंथेटिक पाउडर से बने हुए चीजों का प्रयोग हुआ होगा तो Fssai 2006 एक्ट के प्रावधान के तहत विभागीय कार्रवाई सैंपल की जांच रिपोर्ट आने पर की जाएगी