Follow Us

ग्राम सभा भैसवार के चकबंदी के कार्यवाही से क्षुब्ध किसान जमीन बचाओ सत्याग्रह के कार्यक्रम में हुए शामिल

मंडल ब्यूरो चीफ चंद्रजीत सिंह की रिपोर्ट

रक्षाबंधन के दिन ग्राम सभा भैसवार के चकबंदी के कार्यवाही से क्षुब्ध किसान जमीन बचाओ सत्याग्रह के साथ कार्यक्रम रखा सभी किसान अपनी समस्या मंच के साथ साझा किया भ्रष्ट अधिकारियों (चकबंदी) व भू माफिया के खिलाफ आगे भी जन आंदोलन करने का संकल्प लिया इस कार्यक्रम में संयोजक भारतीय सामुदायिक कार्यकर्ता मंच भारत जनवादी किसान सभा के सचिव संरक्षक उपस्थित होकर समस्याओं को सुना जाना तथा साथ में मिलकर संघर्ष करने का वादा किया इस ग्राम के चकबंदी की समस्या अब गांव स्तर से गांव के बाहर भी लड़ी जाएगी क्यों की वृद्ध नेता सूर्य देव सिंह एडवोकेट ने कहा पूरे हिंदुस्तान में भैंसवार जैसा भूमाफिया व अधिकारियों के मिली भगत से जमीन की लूट कहीं नहीं हुआ मुख्यअतिथि डॉक्टर संदीप पांडेय (रमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता) ऑनलाइन माध्यम से जनसभा को संबोधित कर कहा कि भैसावर किसान साथियों के साथ लंबी लड़ाई लडूंगा बहुत जल्दी अपनी बीमारी से स्वस्थ होकर सभी ग्राम वासियों से मुलाकात करूंगा समस्या का निवारण करूंगा । अरविंद मूर्ति संयोजक भारतीय कार्यकर्ता मंच भारत ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी किसान मजदूर के समस्याओं का निवारण जल्द से जल्द नहीं किया तो बहुत बड़ा आंदोलन का तक चलाया जाएगा जब तक उनकी समस्या का निवारण नहीं होता उपस्थित रहे बिरजू कुशवाहा (किसान नेता), संजय कुमार यादव (पूर्व प्रधान), बृजेश कुमार सिंह (एडवोकेट) जागो न्यूज ब्यूरोचीफ सोनभद्र परमानंद सिंह, गजेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ झग्ड़ सिंह, राम पाल पटेल, शिवपूजन पाल, अवधेश मौर्य उर्फ शिवपूजन बेचू, मनोज यादव ओमकारनाथ मौर्या, पंकज मौर्या, विनय मौर्य, सुरेन्द्र मौर्य, अवधेश मौर्य, संजय मौर्य एवं समस्त ग्रामवासी भैसवार

Leave a Comment