Follow Us

नर्मदापुर युवा मंडल ने शैक्षणिक संस्थाओं में जाकर एक हजार शिक्षकों को दिया “शिक्षा गौरव सम्मान”

शिक्षक सम्मान : नर्मदापुर युवा मंडल ने शैक्षणिक संस्थाओं में जाकर एक हजार शिक्षकों को दिया “शिक्षा गौरव सम्मान”
नर्मदापुरम से राजेन्द्र धाकड़ की रिपोर्ट-
नर्मदापुरम। नर्मदापुर युवा मंडल ने गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर शहर के विभिन्न स्कूल , कॉलेज व शैक्षणिक संस्थाओं में जाकर शिक्षकों का तिलक कर “शिक्षा गौरव सम्मान” देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक मनीष परदेशी ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जन्मदिन शिक्षक दिवस के अवसर पर नर्मदापुर युवा मंडल अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल के मार्गदर्शन में शहर के सभी स्कूलों में जाकर करीब एक हजार शिक्षकों का सम्मान किया गया। विभिन्न स्कूलों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम संयोजक मनीष परदेशी ने कहा कि शिक्षक ज्ञान की ज्योति के माध्यम से समाज में ज्ञान और शिक्षा का उजाला फैलाते है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक महालहा ने कहा कि गुरु ही मनुष्य के जीवन का ब्रह्मा, विष्णु, महेश है क्यूंकि गुरु ही शिष्य के समान कल्याण, बुद्धि-विचार का विकास और अनुशासन, मार्गदर्शन से जीवन को सफल बनाने का पथ दिखाता है। शहर के विभिन्न स्कूलों में आयोजित कार्यक्रम में नर्मदापुर युवा मंडल के रूपेश राजपूत , दीपक हेमनानी , विशाल दीवान , श्रीराम सगर , सुमित गौर , सुन्दरम अग्रवाल , कमलराव चव्हाण , अखिलेश निगम , हरि सेवररिया , निहाल राजपूत , अर्जुन सिंह , राजू आसरे , प्रशांत कन्नौजिया भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment