Follow Us

लोलार्क कुंड स्नान के लिए तैयारियां जोरों पर, डीसीपी ने किया क्षेत्र का निरीक्षण

Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश

चन्दौली लोलार्क कुंड में संतान प्राप्ति के लिए स्नान करने की परंपरा का निर्वहन 8 सितम्बर को भदैनी स्थित कुंड में होगा, जहां लाखों श्रद्धालु 9 सितंबर को स्नान करेंगे। इसी संदर्भ में गुरुवार को एक होटल में स्थानीय जनता और पुलिस के बीच बैठक आयोजित की गई, जिसके बाद डीसीपी ने पूरे मेला क्षेत्र का मुआयना किया।मेला क्षेत्र दो सेक्टरों में बंटेगा।

डीसीपी काशी जोन, गौरव बंशवाल ने बताया कि इस वर्ष कुंड में भारी भीड़ की संभावना है, इसलिए सुरक्षा के लिए दो जोन की पुलिस तैनात की जाएगी। जल पुलिस, आरपीएफ और इंटेलिजेंस की टीमें भी सुरक्षा व्यवस्था में शामिल होंगी। श्रद्धालुओं के कुंड में प्रवेश के लिए एक ही मार्ग निर्धारित किया जाएगा।5 किलोमीटर लंबी बैरिकेडिंग की जाएगी।

बैठक में सामाजिक संगठनों और मंदिर प्रबंधकों के साथ मेला से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। नगर निगम को आदेश दिया गया है कि कुंड तक पहुंचने वाले रास्तों की सफाई और मरम्मत की जाए, और वहां मैट बिछाए जाएं। कुंड क्षेत्र में किसी को कपड़े बदलने की अनुमति नहीं होगी और निकासी मार्गों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।अस्थाई सहायता केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

समाज संगठनों की मदद से अस्थाई सहायता कक्ष भी बनाए जाएंगे, जहां लाउडस्पीकर के जरिए श्रद्धालुओं को दिशा-निर्देश और खोए-पाए लोगों की जानकारी दी जाएगी। डीसीपी ने सभी से अपील किया है कि किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें और अपने सामान की सुरक्षा का ध्यान रखें। जेब कतरे, पॉकेटमार और चैन स्नैचिंग जैसी घटनाओं से सतर्क रहें, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।इस बैठक में डीसीपी गौरव बंसवाल, एडीसीपी नीतू कात्यायन, एसीपी धनंजय मिश्रा, इंस्पेक्टर विजय कुमार शुक्ला, अस्सी चौकी प्रभारी राहुल मौर्या, जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश कुमार समेत अन्य अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान सभी ने सुरक्षा उपायों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।

Leave a Comment