
नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो चीफ हजारीबाग।
हजारीबाग : उच्च विद्यालय सिझुआ में बड़े ही धूम धाम से सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती सह शिक्षक दिवस मनाई गई।
जिसमें सभी विद्यार्थी अपने-अपने वर्ग को अच्छी तरह सजाई तथा सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर लगाई । सभी शिक्षकों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर का माल्यार्पण किया , पुष्प अर्पित किये तथा केक काटकर शिक्षक दिवस मनाएं। बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक प्रियंका कुमारी ने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 05 सितंबर 1888 ई को तमिलनाडु के एक छोटे से गांव तिरूमानी में हुआ था। वह भारत के पहले उपराष्ट्रपति और महान शिक्षाविद, भारतीय संस्कृति के संवाहक प्रख्यात शिक्षाविद् और महान दार्शनिक थे। उन्हें 27 बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया गया । वे खुद एक अच्छे शिक्षक थे। शिक्षक चंद्रधारी प्रसाद ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहे की डॉ राधा कृष्णन ने एक प्रसिद्ध दार्शनिक राजनेता और शिक्षक भी थे । उन्होंने अपने जन्म दिवस को निजी उत्सव के रूप में मनाने की बजाय शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का सुझाव दिया । ताकि समाज में शिक्षकों की महत्व को पहचाना जा सके। सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस आज पूरा देश में 137वी जन्मदिवस के रूप में मना रहा है। गुरु का स्थान ईश्वर से ऊंचा है ।इस अवसर पर संस्थान मे नृत्य, संगीत एवं संस्कृतिक कार्यकर्म का आयोजन किया गया। मौके पर सभी शिक्षक सुबोध कुमार, रमेश रंजन, अमित कुमार, रंजीत कुमार, ज्योति कुमारी , ममता कुमारी , समीर आलम, सहादेव मेहता , कृष्णदेव यादव के अलावा शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।