Follow Us

मुंबई की घटना:कुर्ला रेलवे स्टेशन के बाहर अवैध रूप से स्टॉल लगाने वालों के साथ RPSF जवानों ने की मारपीट, कैमरे में कैद हुई घटना

मुंबई की घटना:कुर्ला रेलवे स्टेशन के बाहर अवैध रूप से स्टॉल लगाने वालों के साथ RPSF जवानों ने की मारपीट, कैमरे में कैद हुई घटना

मुंबई

यह घटना मौके पर लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है। वीडियो के आधार पर मामले की जांच का आदेश दे दिया गया है।

मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन के बाहर लॉकडाउन के बीच मास्क बेच रहे कुछ दुकानदारों के स्टॉल को RPSF के जवानों ने पलट दिया और उनकी पिटाई भी की। यह घटना मौके पर लगे एक CCTV कैमरे में कैद हुई है, जिसके बाद इस घटना की जांच का आदेश दे दिया गया है।
घटना सोमवार शाम की है, लेकिन इसका वीडियो आ सामने आया है। जो वीडियो सामने आया है, उसमें RPSF का एक जवान एक स्टॉल को पलटता हुआ और फिर दूसरे स्टॉल वाले का कॉलर पकड़कर उसे अपने साथ ले जाता नजर आ रहा है।
अपनी सफाई में RPSF के जवानों का आरोप है कि ये सभी अवैध रूप से यहां दुकान लगा रहे थे, जिस वजह से काफी भीड़ हो रही थी। अगर वो उन्हें हटाएंगे नहीं तो भीड़ जमा होगी, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होगा और लोगों में संक्रमण का खतरा बना रहेगा।

Bureau Chief
साकिब हुसैन
INDIAN TV NEWS
मुंबई
www.indiantvnews.in

Leave a Comment