चैतन्य काश्यप फाउंडेशन की ओर से नामली-बिलपांक कोविड-सेंटर के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें प्रदान की गई
विधायक श्री काश्यप ने मंत्री श्री यादव के हाथों मशीनें उपलब्ध करवाई
रतलाम दौरे पर आए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री एवं जिले के कोविड-प्रभारी मंत्री श्री मोहन यादव के हाथों चैतन्य काश्यप फाउंडेशन की ओर से फाउंडेशन के अध्यक्ष विधायक श्री चैतन्य काश्यप द्वारा नामली तथा बिलपांक कोविड-केयर सेंटर्स के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें विधायक रतलाम ग्रामीण श्री दिलीप मकवाना को उपलब्ध कराई गई। फाउंडेशन द्वारा बिलपांक तथा नामली सेंटर्स के लिए पांच-पांच मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं जिससे दोनों स्थानों पर कोविड-केयर सेंटर प्रारंभ हो जाएंगे। मशीनों का मूल्य 10 लाख रुपए है, मशीनों की क्षमता 10-10 लीटर की है। इस अवसर पर शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप, श्री मनोहर पोरवाल भी उपस्थित थे
