मंदसौर जिले के अंतर्गत गरोठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिपोर्टर विनोद मिणा
गांव लखन खेड़ी का एक युवा मौला खेड़ी घाट पर मौत के घाट उतार
दियालखम खेडीके घासीराम मीणा की बताया जा रहा है की मच्छी के ठेकेदार के आदमी द्वारा जान से मारने मार दिया गरोठ थाने में अपना ज्ञापन दिया के दोषी के खिलाफ कार्रवाई हो मछली के ठेकेदार आए दिन ऐसे मजदूर के साथ ऐसी हरकतें करते रहता तो दादागिरी करता रहता प्रशासन प्रशासन समय रहते हैं उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो फिर मीणासमाज उग्र आंदोलन प्रदेश स्तर पर मीणा समाज का आंदोलन की रण निती तैयार होगी इसलिए प्रशासन ध्यान देकर तुरंत मछली के ठेकेदार के उपर प्रकरण दर्ज होना चाहिए द्वारा जांच कर के उनके खिलाफ प्रखंड दर्ज किया जाए यह मांग मीणा समाज के बंधुओ ने की है माननीय मुख्यमंत्री महोदय से