कलेक्टर के निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा अभियान जारी-
नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट
नर्मदापुरम् / कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मंगलवार को नगर की प्रमुख वीआईपी रोड, मालाखेड़ी रोड, बाबई रोड सहित वार्ड 7,8,9, 10,11 एवं 12 में युद्धस्तर पर सफाई कराई गई। ट्रालियों से कचरा हटाया गया और लोगों को समझाइश दी गई। सफाई अभियान के बाद शहर की सड़कें चकाचक हो गई। स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के मार्गदर्शन में नगर में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाय गया। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस अभियान में स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी, सतीश यादव, प्रशांत अवस्थी, राजेश लुटारे, संजय लुटारे, बीजू लुटारे, राजेश चंडालिया, दीपक चौहान एवं वार्ड के सभी कर्मचारी मौजूद रहे। सीएमओ श्रीमती पटले द्वारा बताया गया कि शहर के सभी कचरा पड़ाव स्थल को हटाने की मुहिम भी जारी है । नागरिकों को घर घर पहुंचकर समझाइश दी जा रही है कचरा यहां वहां न फैंके कचरा वाहन आने पर उसमें ही डालें । नपाध्यक्ष श्रीमती यादव द्वारा लोगों से अपील की है कि नगर आपका अपना है, अपने घर से निकलने वाले कचरे को स्वच्छता वाहन में ही डालें एवं मां नर्मदा की पावन नगरी को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें।