कठूमर उपखंड मुख्यालय पर कोराना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर उनके विरुद्ध हुई कार्रवाई।

जयपुर से ब्यूरो चीफ :- पूरण मीणा

कठूमर उपखंड मुख्यालय पर कोराना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर उनके विरुद्ध हुई कार्रवाई।

कठूमर :-उपखंड मुख्यालय मुख्यालय पर कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर मंगलवार उपखंड प्रशासन बेहद सख्त नजर आया। कस्बे के अहिंसा सर्किल पर एसडीएम व तहसीलदार के नेतृत्व में चालान काटे गये।बिना ठोस कारण के आने जाने वाली सभी गाडियों को रोककर उनका चालान काटा गया। बारिश में भीगते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने करीब दो घंटे का काम किया।
सरकार द्वारा जारी संपूर्ण लॉकडाउन व रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत बुधवार को कठूमर उपखंड मुख्यालय पर नगर खेड़ली रोड स्थित बस स्टैंड, अहिंसा सर्किल, सब्जी मंडी व मुख्य बाजारों मे बेवजह घूमने वाले पैदल व वाहनों पर लोगों को सख्ती के साथ रोका गया। और कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चालान काटे गए। इस मौके पर एसडीएम अनिल कुमार सिंघल, तहसीलदार गिरधर सिंह मीणा, सीआई कमल सिंह, एएसआई रामफूल व कठूमर पुलिस थाने का जाप्ता मौजूद था। तथा । इस मौके पर कठूमर युवा वैश्य समाज के तत्वावधान में डयूटी पर तैनात कर्मचारियों को अल्पाहार भी दिया गया।

फोटो:- कस्बे के अंहिसा सर्किल पर बारिश में भीगते हुए गाइडलाइन की पालना कराते एसडीएम एवं तहसीलदार

Leave a Comment