प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश,,,बिजली विभाग की मनमानी से परेशान किसलपुरी के ग्रामीणों ने डिंडोरी विधुत मंडल कार्यलय पहुँच सौपा ज्ञापन,
बिजली विभाग की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने डिंडोरी विधुत मंडल कार्यलय पहुँच सौपा ज्ञापन, किसलपुरी में भरी गर्मी में ग्रामीण बून्द बून्द पानी को मोहताज हो रहे है लगातार विजली बन्द रहने से किसलपुरी में जो नलजल योजना संचालित होने के बाद भी ग्रामीणों को पानी की सप्लाई नही हो पा रही है जिससे ग्रामीण पीने का पानी सहित दैनिक उपयोग के पानी के लिए भटक रहे है, वेसे विधुत विभाग की मनमानी के चलते किसलपूरी सहित आसपास के सेकड़ो गाँव इस समय चिमनी युग मे जीवन यापन करने को मजबूर है, आये दिन विजली बन्द रहने से नलजल योजना भी बन्द हो गई जिससे ग्रामीण इस भरी गर्मी में बून्द बून्द पानी को तरस रहे है,, आये दिन ग्राम में बिजली बंद रहने के कारण परेशान ग्रामीण विधुत कार्यलय डिंडोरी पहुचे ओर ज्ञापन सौंपा किसलपुरी से ज्ञापन सोपने , विनोद तिवारी, पिंकू मिश्रा, संजय श्रीवास, गुलशन साहू, ललित तिवारी, नंदू शाहू, ने कोविड नियमो का पालन करते हुए, ग्राम से ज्यादा भीड़ ना लाते हुए कम लोगों ने खुद आ कर ज्ञापन सौंपा ।ओर विधुत आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त कराने की मांग की ।
