जयपुर: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान ने आदेश जारी कर संक्रमण श्रृंखला तोड़ने के लिए उठाया अहम कदम

जयपुर जिला ( ग्रामीण ) से ब्यूरो चीफ राधेश्याम भगत की रिपोर्ट * चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान ने आदेश जारी कर कोविड हैल्थ कंसलटेंट एवं कोविड स्वास्थ्य सहायक चयन /मनोनयन कर घर घर सर्वे कर दवाई उपलब्ध करवाकर संक्रमण श्रृंखला तोड़ने के लिए उठाया अहम कदम ” राजस्थान सरकार ने चिकित्सा एवं स्वस्थ विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोरा ( आईएएस )ने विभागीय पत्र क्रमांक प.1( 1 ) चिस्वा /ग्रुप -2 / 2020 जयपुर दिनांक 18-5-2021जारी कर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए मरीजों का घर घर सर्वे कर उन्हें दवाई वितरण कराने तथा मृत्यु दर को न्यूनतम किये जाने हेतु “कोविड हैल्थ कंसलटेंट ” एवं कोविड स्वास्थ्य साहयको का समस्त जिलों में चयन / मनोनयन किया जावेगा, इनमे समूचे राज्य में 1000कोविड हैल्थ कंसलटेंट का चयन किया जावेगा तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत पर 1, PHC पर 2, CHC पर 3कोविड स्वास्थ्य साहयको का नियोजन किया जावेगा | सरकार का यह कदम वर्तमान की परिस्थिति पर अमृत प्रदान करने जैसा सिद्ध होगा |

Leave a Comment