सीवर लाइन के ठेकेदार की मनमानी से आमजन परेशान अधिकारी मोन
कटनी में करीब 2 माह से सीवर लाइन का काम चल रहा है जहां-जहां सीवर लाइन के गड्ढे खोदे गए ठेकेदार के कर्मचारियों ने सीवर लाइन डालने के बाद उन गड्ढों को मिट्टी डालकर पुरदिया गया ताऊ ते तूफान के कारण जिले में बारिश हो रही है जिस वजह से मिट्टी गीली होने के कारण बड़ी गाड़ियां फिसलन की वजह से धस रही हैं अभी कुछ दिन पूर्व एक तरफ पन्ना मोड़ के आगे रहवासी क्षेत्र में फिसलन होने के कारण एक ट्रक पलट भी गया लॉक डाउन होने की वजह से शुक्र था कि वहां कोई नहीं था नहीं तो कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी ज हा ट्रक पलटा था वहां लोगों के घर भी है वहीं दूसरी घटना नदी पार बस स्टैंड के समीप घटित हुई सीवर लाइन डालने के बाद मट्टी पुर दी गई जिसमें एक ट्रक जा फसा जिसे क्रेन बुलवाकर निकालना पड़ा बाइक सवार फिसलन से गिरते पड़ते हुए नजर आए कल की जोरदार बारिश में ठेकेदार के काम की पोल खोल कर रख दी और यह सब होते हुए भी अधिकारी मौन बैठे अगर समय पर काम नहीं हुआ तो कोई भी बड़ी घटना घट सकती है इसका जिम्मेदार कौन होगा।
रिपोर्ट =राजेश कुमार तिवारी
