Follow Us

बहराइच मे शातिर मोबाइल छिनैतों को 5 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया

बहराइच मे शातिर मोबाइल छिनैतों को 5 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया

बहराइच मे राह चलते लोगों से फिल्मी इस्टाइल में मोबाइल और चैन छीनकर फरार होंने वाले गिरोह के शातिर छिनैतों को जनपद बहराइच की दरगाह पुलिस ने गिरफ्तार किया है इनके पास से 9 कीमती मोबाइल बरामद हुए हैं
पुलिस की गिरफ्त में आये शातिर चोर राह चलते महिला और पुरुषों के हाथ से बड़े ही शातिराना अंदाज में झपाटा मारकर कीमती मोबाइल और गले की चैन छीन लेते थे और पलक झपकते फिल्मी इस्टाइल में मौके से फरार हो जाते थे,
कड़ी मसक्कत के बाद दरगाह पुलिस ने देर रात आसाम रोड कल्पिपारा चौराहे के पास से रेहान,अरसद, शाहरुख,समीर और उमैर को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो अभियुक्तों ने कई घटना में शामिल होने की बात कुबूल की जिसके बाद आज पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर 05 को जेल भेज दिया है,

ब्यूरोचीफ जीतेन्द्र बहादुर
बहराइच

Leave a Comment