Follow Us

विश्व शांति दिवस पर वर्क ने किया शांति मार्च का आयोजन विद्यार्थियों ने दिया शांति का संदेश

जयपुर। (एहसान खान) वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन ऑफ़ रिलीजन एंड नॉलेज ने विश्व शांति दिवस पर शांति मार्च का आयोजन कर दिया शांति का संदेश,वर्क प्रवक्ता सैयद असगर अली ने बताया की वर्क संस्था पैगंबर हज़रत मुहम्मद साहब के जन्म के माह को करुणा माह के रूप में मनाता आ रहा है इस उपलक्ष में शांति संदेश हेतु शांति मार्च का आयोजन सवेरे दीपक मार्ग से प्रारंभ होकर एम.डी.रोड होते हुए अल्बर्ट हॉल पर संपन्न हुआ मुहम्मद साहब के दिव्य वचन एवं सभी धर्मो के शांति संदेशों से लिखी खूबसूरत तख्तियों को हाथ में लिए हुए स्कूल के विद्यार्थी व्यवस्थित रूप से एक के पीछे एक होकर बिना नारेबाजी के शांति से चलते हुए एक सुंदर पैगाम दे रहे थे।मार्च का आयोजन वर्क राजस्थान हैड लाइक हसन एवं जेड ए ताहिर खान ऑक्सफोर्ड एजुकेशन ग्रुप के नेतृत्व में विद्यार्थियों एवं अध्यापक गण पूरे उत्साह के साथ वर्क संस्था के मेंबर्स मार्च करते हुए अल्बर्ट हॉल पहुंचे और शांति संदेश दिया।कार्यक्रम के समापन पर अलबर्ट हॉल पर उपस्थित सभी को शरबत एवं जलपान वितरण किया गया।मार्च के संचालन में मुख्यत:धीरज सर,राजेश सर,लुबेना फिरदौस,डॉक्टर मलिका,जैबुन्निसा,डॉक्टर तस्लीम,शाहिद सर,मुहम्मद यूसुफ,नदीम जॉन्टी इत्यादि ने किया।

Leave a Comment