सहारनपुर। स्मार्ट सिटी में करोड़ों रुपया खर्च के बाद भी आम जन सुविधा को कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है.. हालाकि महापौर लेकर नगर आयुक्त ने आश्वासन देने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रखी है। बावजूद इसके रामेश्वर मंदिर रोड पांव धोई की टूटी दीवार व सड़क पिछले 2 साल से आश्वासन के रेत और झूठी तसल्ली की दीवार 2-4 लगती है नज़र आ रही है। आज रविवार को फिर ई- रिक्शा के पलट जाने पर गुजरते लोग महापौर और नगर आयुक्त के कायदे और इरादों को लेकर रोष व्यक्त कर रहे हैं।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़