नरेश सोनी
हजारीबाग- कांग्रेस नेता सह उप विजेता डॉ आरसी मेहता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ कटकम दाग प्रखंड के अडरा सलगा बेंदी बेस इत्यादि गांवों में जनसंपर्क किए। सलगा के बिरहोरमंडा के नुक्कड़ सभा में डॉक्टर मेहता ने कहा की कटकम दाग प्रखंड के आदिवासी अनुसूचित जाति बहुल पंचायत अडरा सलगा बेंदी चीची में अति आवश्यक सुविधाओं का घोर अभाव है सरकार से मांग करता हूं की आदिवासी आदिम जनजाति बिरहोर पिछड़ों की स्थिति बदतर है सरकार से मांग करता हूं कि आदिवासी मूलवासी आदिम जनजाति पर सरकार विशेष ध्यान दें यहां के आदिवासी मूलवासी कुपोषण से ग्रस्त है सरकार इन पर विशेष ध्यान दे। डॉ मेहता ने कहा कि हजारीबाग जिले के सर्वांगीण विकास के लिए मैं आजीवन तत्पर हूं 2019 के विधानसभा में उपविजेता बनने के बाद मैं मैदान नहीं छोड़ा 5 वर्षों से जनता के बीच रहा और अनेकों सफल आंदोलन किया हू यदि पुण: टिकट मिलता है तो दम खम से चुनाव लड़ूंगा और हजारीबाग की जनता जीतेगी! जिस तरह सिद्धार्थ राज पाठ छोड़कर जनहित के लिए संन्यास लिए इस तरह मैं अपना अस्पताल छोड़कर आप लोगों के बीच आए हैं आप सबों का आशीर्वाद मिलती है तो मैं निस्वार्थ भाव से आत्मा के शांति के लिये हजारीबाग जिले का सर्वांगीण विकास करूंगा
बेटियों और महिलाओ ने कहा- मइयाँ सम्मान योजना से 1000 रुपय मिल रही है कच्चे खपरेला मकान वालो सरकार अबूवा वास दे रही है किसानो का 2 लाख तक लोन माफ़ करके बहुत बड़ा काम किये हैँ।200 यूनिट बिजली।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट संजय दास ने कहा कि आज देश में अनुसूचित जनजाति की स्थिति खराब है उस पर भी केंद्र सरकार आरक्षण छिनने के तैयारी में है इसलिए पिछड़े और हरिजन इस बार इंडिया गठबंधन को वोट दे। सिंघानी मुखिया नारायण कुशवाहा ने कहा की बीजेपी के शासनकाल में सबसे ज्यादा किसने की बदहाली हुई है सरकार किसानों को विशेष सुविधा दें
कार्यक्रम में मुख्य रूप सलग ग्राम निवासी पूर्व इंस्पेक्टर सीताराम रविदास रुखसाना खातून सिंघानी मुखिया नारायण कुशवाहा एडवोकेट संजय रविदास अमीन अंसारी पूर्व जिला परिषद शारदा नंदन दुबे प्रखंड अध्यक्ष गोवर्धन गंजू अजय रविदास कालेश्वर महतो भुईयां संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष रामचंद्र राम राकेश गुप्ता कुलदीप भुइयां मंजूर अंसारी प्रकाश टिरर्की इत्यादि सैकड़ो लोगों ने भाग लिया।