इंदौर बैतूल नेशनल हाइवे पर संदलपुर फाटे के पास पिछले 12 घंटों से अधिक समय लगभग रात 11 बजे से जाम लगा हुआ हे लेकिन सुबह 8.30 बजे तक कोई प्रशासनिक अधिकारी , एन एच आई के अधिकारी लोगो की सुध लेने नही पहचे आखिरकार जाम में फंसे आम लोगो ने ही चंदा करके एक जेसीबी वाले को दिए और रोड के गड्ढे भरवाकर रोड चालू करवाया।