रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर ( इंडियन टीवी न्यूज़)
अलवर। शहर की रिहायशी कॉलोनी का दम घोट रहें है बिना पार्किंग के बन रहें कमर्शियल भवन।
15 फीट की सड़क पर भवन निर्माण सामग्री का 10 फीट का अतिक्रमण और मलबा
स्कीम एक नंबर कॉलोनी को बदसूरत बना रहे हैं कमर्शियल भवन।
बिना पार्किंग के बना रहे हैं निजी अस्पताल।
अलवर, अगर आप सुकून और शांति की तलाश में अलवर की स्कीम नंबर -1 कॉलोनी में अपना आशियाना ढूंढ रहे हैं तो यह आपकी सबसे बड़ी गलती और पैसे की बर्बादी साबित हो सकती है।
क्योंकि अब ना तो इस कॉलोनी में सुकून है ना शांति है और ना ही अतिक्रमण मुक्त सड़के हैं। वर्तमान में अलवर की इस बेहतरीन कॉलोनी में कमर्शियल भवनों की बाढ़ सी आ गई है और यह बाढ़ बिना पार्किंग की है जिसकी वजह से यह पूरी कॉलोनी अतिक्रमण का शिकार हो गई है।
अलवर की इस पॉश कॉलोनी में बने लगभग सभी अस्पतालों के पास स्वयं की कोई पार्किंग नहीं है जिसकी वजह से इस कॉलोनी में अब हर तरफ जाम लगने लगा है। वहीं कमर्शियल भवनों का निर्माण कई नियमों को ताक पर रखकर किए जा रहा हैं किसी के पास तीसरी मंजिल की परमिशन नहीं है तो किसी के पास सेटबैक नहीं है लेकिन सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है जिसे सभी कमर्शियल भवन अपने यहां बनाना उचित नहीं समझते हैं। दूसरी तरफ भवन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी सड़कों पर खुले में रख कर अतिक्रमण किया जा रहा है जिसकी वजह से पुरी कॉलोनी प्रदूषित हो रही है और बुजुर्गों का सांस लेना भी अब इस कॉलोनी में मुश्किल होता जा रहा है।
एक तरफ पार्किंग की समस्या और दूसरी तरफ अतिक्रमण,,, इस महंगी कॉलोनी की वर्तमान की पहचान बन चुकी है। लेकिन खास बात यह है कि कॉलोनी में विकसित होने वाली विकास समिति, जागरूक लोग और प्रशासन पूरी तरह से धृतराष्ट्र बन गया है। इसीलिए शहर की बेहतरीन कॉलोनी अब एक बदसूरत कॉलोनी नजर आने लगी है। जहां चारों तरफ अतिक्रमण और नियमों की अनदेखी है।