
खबर सहारनपुर से
थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमे लगातार कामयाबी की और
परिवार द्वारा डांटने पर नाराज होकर घर से निकले साबिर को उपनिरीक्षक एवम नकुड तिराहा चौकी प्रभारी सचिन पूनिया ने अपनी सहयोगी टीम के साथ, किया सकुशल बरामद,पुलिस ने किया परिवार के सुपुर्द
अपने 15 साल के बेटे को सामने देखकर माता पिता बोले शुक्रिया थाना कुतुबशेर पुलिस
भाई व अन्य परिजनों के डांटने फटकारने के बाद नाराज होकर घर से निकले 15 वर्षीय सुहेल को आखिरकार थाना कुतुबशेर पुलिस ने सकुशल बरामद कर ही लिया।आपको बता दें,कि गुमशुदा बच्चो की तलाश अभियान के अंतर्गत दिनांक 5.10.2024 को साबिर पुत्र मो,इस्लाम निवासी ग्राम भाऊपुर भाई शोएब एवम अन्य परिजनों के डाटने पर नाराज होकर घर से चला गया था,जिसकी गुमशुदगी की एक तहरीर थाना कुतुबशेर पुलिस को भी दी गई थी,जिसे सकुशल बरामद करने का जिम्मा उपनिरीक्षक एवम नकुड तिराहा चौकी प्रभारी सचिन पूनिया को सोंपा गया,तो उपनिरीक्षक सचिन पूनिया ने अपनी पुलिस टीम के साथ काफी भागा दौड़ी के बाद एक दिन बाद लापता साबिर को सकुशल सहारनपुर रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया।तथा बाद मे आवश्यक कार्यवाही के बाद साबिर को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।अपने बच्चे को सकुशल देखकर परिजनों का खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने इंस्पेक्टर सुनील नागर, उपनिरीक्षक सचिन पूनिया व उनकी पुरी पुलिस टीम का शुक्रिया अदा किया रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़