खबर सहारनपुर से गुमशुदा की
सहारनपुर जनता रोड स्थित खुर्द गांव में 2 साल की बच्ची मायेरा पुत्री नदीम शाम 6 बजे से लापता, परिजनों और पुलिस टीम ने डॉग स्क्वॉड के साथ तलाश की, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं।
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सर्च ऑपरेशन जारी है, परिवार की ओर से किसी पर शक नहीं। पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है बच्ची को सुरक्षित ढूंढने के लिए।
पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया है और स्थानीय लोगों से भी जानकारी मांगी है। डॉग स्क्वॉड की टीम ने घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों में तलाश की है।
परिजनों ने बताया कि बच्ची शाम 6 बजे घर के बाहर खेल रही थी, लेकिन इसके बाद वह अचानक गायब हो गई। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने अपील की है कि अगर किसी को कोई जानकारी हो तो वे तुरंत संपर्क करें। पुलिस बच्ची को सुरक्षित ढूंढने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़