नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता।
चुरचू पंचायत भवन में डाक चौपाल का आयोजन
हमारा संकल्प डाक सेवा को जन सेवा के रूप में स्थापित करना है := राजीव कश्यप
भारतीय डाक विभाग द्वारा चुरचू पंचायत भवन में 09 अक्टूबर को डीसीडीपी के तहत डाक चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डाक अधिदर्शक (सेंट्रल) राजीव कश्यप उपस्थित हुए। डाक अधिदर्शक (सेंट्रल) ने बताया कि डाक चौपाल डाक विभाग की एक ऐतिहासिक पहल है। इसका उद्देश्य आवश्यक सरकारी और नागरिक केंद्रित सेवाओं को सीधे ग्रामीण क्षेत्रों में लाना है जिससे पहुंच और सुविधा में सुधार होगा। हमारा संकल्प डाक सेवा को जन सेवा के रूप में स्थापित करना है। यह तभी संभव है, जब हम आम जन के बीच उपस्थित होंगे।
डाकघर में डाकघर बचत खाता, आवर्ती जमा खाता, टाइम डिपॉजिट खाता, सुकन्या समृद्धि खाता, महिला सशक्तिकरण खाता में सुरक्षित निवेश कर सकते है। ग्रामीण/डाक जीवन बीमा कम प्रीमियम पर अधिक बोनस देता है। 0 से 5 वर्ष के बच्चों का आधार नामांकन व आधार मोबाइल अपडेशन की सुविधा सभी ग्रामीण डाकघर में उपलब्ध है। सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से दिए जाने वाली सहायता जैसे वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, पीएम किसान, गैस सब्सिडी, स्कॉलरशिप, आवास योजना, मंईया योजना आदि का लाभ डाकघर बचत खाता पर उपलब्ध है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के 18 से 65 वर्ष के खाताधारक 320 रुपये में पांच लाख, 549 रुपये में 10 लाख, 749 रुपये में 15 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा का लाभ प्राप्त कर सकते है। जिसमें दुर्घटना में मृत्यु व स्थायी विकलांगता पर पूरा भुगतान किया जाता है साथ ही साथ इलाज व बाल शिक्षा लाभ की सुविधा भी उपलब्ध है। साथ ही साथ हैल्थ इन्सुरेंस, वाहन बीमा की सुविधा भी उपलब्ध है। मौके पर चुरचू के शाखा डाकपाल संजीत यादव, अभिषेक कुमार, दामोदर यादव, कॉलेज मोड़, कोर्रा, रिफॉर्मेटरी स्कूल के शाखा डाकघर कर्मचारी सहित काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे।