नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
विस्थापन के मुद्दे पर हजारीबाग सांसद पर आरोप लगाना हास्यप्रद
हजारीबाग।बड़कागांव विधानसभा की लोकप्रिय नेत्री एवं भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश प्रवक्ता पूनम साहू ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर झारखंड के पूर्व
मंत्री एवं बड़कागांव के पूर्व विधायक योगेंद्र साव द्वारा हजारीबाग के सासंद मनीष जायसवाल के ऊपर लोकसभा सत्र में विस्थापन के मुद्दे पर आवाज ना उठाने का आरोप लगाया था जिसे भाजपा प्रवक्ता ने सिरे से निराधार कर दिया। प्रेस को जारी बयान में भाजपा नेत्री पूनम साहु ने कहा की पूर्व विधायक को शायद ज्ञात नहीं कि हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल की पहली प्राथमिकता बड़कागांव में विस्थापन की समस्या को जड़ से खत्म करना है, विस्थापन की समस्या कितनी गंभीर है बड़कागांव के लिए ये उन्हें भली भांति ज्ञात है और इस मुद्दे को मुखर हो कर उठाते आये है चाहे वो लोकसभा सत्र हो या नेशनल न्यूज़ चैनलों पर हो या उनकी सभाओं में हो हर जगह उन्होंने विस्थापन के मुद्दे को प्राथमिकता से उठाया है उन्होंने पूर्व विधायक योगेंद्र साव को उन्हें बताना नहीं होगा । हजारीबाग सांसद ने चुनाव जीतने के बाद से ही क्षेत्र की मुलभुत सुविधाओं के लिए प्रयासरत है उन्होंने हजारीबाग लोकसभा में इंडियन स्कूल ऑफ माइंस खोलने की मांग भी लोकसभा सत्र में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी की ताकि क्षेत्र का भविष्य सुधर सकें ।। वो लगातार विस्थापित आंदोलकारियों से मिलते रहे है उनकी समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों से वार्ता करते रहे है जबकि योगेंद्र साव और उनके परिवार ने सिर्फ इसे एक चुनावी मुद्दा तक ही सीमित रखा है उनके लिए बड़कागांव के विस्थपित सिर्फ सत्ता तक पहुंचने का रास्ता है इसलिए यहाँ की भोली-भाली जनता को झूठे सपने दिखा कर कंपनी में ठीकेदारी और कंमिशन खोरी करना और उनके आंदोलन को बेच देने के आरोप उन पर और स्थानीय विधायक पर लगते आये है इसलिए मेरा व्यतिगत सुझाव है पूर्व मंत्री के पूरे परिवार को सांसद पर उंगली उठाने से पहले वो लोग अपने गिरेबान में झाँक कर देखें । यहाँ की जनता को सब जानकारी है इसलिए विस्थपितो की आड़ में पूर्व मंत्री अपना रोटी सेंकना बंद करें ।
वैसे भी आने वाली आगामी चुनाव में पुरे राज्य से कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा, राजद की लुटेरी सरकार और बड़कागांव से स्थानीय विधायक की विदाई तय है ।