राजगढ़ ब्यूरो चीफ संतोष गोस्वामी
सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों को गंभीरता से लें अधिकारी
प्रत्येक शिकायतकर्ता से चर्चा कर संतुष्टिपूर्ण समाधान किया जाए
-कलेक्टर
राजगढ 10 अक्टूबर, 2024
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने गुरूवार को सीएम हेल्पलाइन में अधिक समय से लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि शिकयतों को अधिक समय तक लंबित रहना उचित नहीं है। प्रत्येक जिला अधिकारी की जवाबदेही है कि वह शिकायतों का यथा समय उचित समाधान करे।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शिकायतों से संबंधित प्रत्येक शिकायतकर्ता से चर्चा कर का संतुष्टि पूर्ण समाधान किया जाए। शिकायतों के बिना उचित कारण के लंबित रहने की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री शिव प्रसाद मण्डराह, लोक सेवा प्रबंधक श्री सपन गुप्ता एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।